January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  नगर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार को बिजली गुल रही । इस दौरान बिजली विभाग केस्को की ओर से शटडाउन लेकर बिजली संबंधी कार्य किए गए ।
पुराने काकादेव, एल ब्लॉक, नवीन नगर में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली नहीं रही । तिलकनगर, पार्वती बागला रोड क्षेत्र में 11 से दोपहर एक बजे तक, हितकारी नगर में दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रही । वहीं, रूमा गांव में सुबह 11 से दोपहर दो बजे, आई आई पी आर सब स्टेशन से जुड़े बीज भंडार क्षेत्र में सुबह 10:30 से दोपहर तीन बजे तक  बिजली गुल रही  ।
लगातार बिजली देने के दिए कानपुर केस्को विभाग में  अलग-अलग इलाकों में निगरानी कर क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इसीलिए लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली कर्मियों की टीम बिजली के तारों के साथ ही  उपकरणों को चेक करने काम और बिजली व्यवस्था को बेहतर व्यवस्थित बनाए जाने के लिए निरंतर काम कर रही है।