February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
केस्को ने शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली सुधार संबंधी काम कराए। कई इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रही । इन इलाकों में 3 घंटे से लेकर 7 घंटे तक बिजली नही आई ।
शहर के कई इलाकों में सोमवार को बिजली सप्लाई बाधित रही। आरटीओ सब स्टेशन क्षेत्र के लाजपतनगर, मॉडल टाउन, मोती विहार, आरटीओ के आसपास सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली नहीं आई । शिवाजीनगर और सनिगवां में सुबह 11 से शाम चार बजे, आरके नगर में सुबह 9:30 से शाम पांच बजे, नवाबगंज क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक आपूर्ति प्रभावित रही ।
केडीए और रॉयल कंपाउंड में सुबह 10 से शाम पांच बजे, जरौली, मनोहर विहार में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही।