July 30, 2025

संवाददाता
कानपुर।
गुरुवार को केस्को के द्वारा डबल पोल स्ट्रक्चर, केवी लाइन शिफ्टिंग, एबी केबल डालने का कार्य कई क्षेत्रो में किया गया। जिसके चलते 9 उपकेंद्रों पर बिजली का शटडाउन रहा ।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर, दबौली इलाके में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
वाजिदपुर उपकेंद्र पर दुर्गा मंदिर क्षेत्र के अंतर्गत 11 बजे से 4 बजे तक शटडाउन रहा।
पशुपति नगर उपकेंद्र पर निजाम चौराहा इलाके में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
कर्रही उपकेंद्र पर जरौली फेस वन और ईडब्ल्यूएस कालोनी के साथ कर्रही मेन रोड में सुबह 9 बजे से 2 बजे दोपहर तक शटडाउन रहा ।
आरपीएच न्यू उपकेंद्र पर ग्रीन पार्क चौराहा, यूपी स्टॉक एक्सचेंज में सुबह 1 घंटे बिजली नहीं रही। इसी उप केंद्र पर गल्ला गोदाम, अहिराना ग्वालटोली में सुबह एक घंटे तक बिजली नहीं रही।
एच ब्लॉक किदवई नगर शीतल तिवारी स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा ।
शास्त्री नगर उपकेंद्र पर विजयनगर इलाके में सुबह 10 से 2 बजे तक बिजली नहीं रही।

बी ब्लॉक पनकी उपकेंद्र पर दीपक पीसीओ, पनकी थाना क्षेत्र के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक बिजली का शटडाउन रहा।
अहिरवां उपकेंद्र के अंतर्गत कुलगांव, हाथीपुर रूमा गांव इलाके में 11 बजे से 1 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा ।