
आ स. संवाददाता
कानपुर। शनिवार को केस्को द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बिजली मरम्मत कार्य कराया गया जिससे शहर के कई इलाकों में 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यू.पी. पावर कारपोरेशन लिमिटेड का झटपट पोर्टल भी अपग्रेडेशन के लिए आगामी 13 जनवरी रात 8 बजे तक बंद रहेगा।
मरम्मत कार्य के दौरान अहिरवां उपकेंद्र से जुड़े जगतापुरवा और राम आश्रम स्कूल क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, रावतपुर, रोशननगर और छपेड़ा पुलिया में 11 बजे से 3 बजे तक बिजली नहीं रही। गल्लामंडी, बिनगवां, आवास विकास और अर्रा में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती रही ।
इसी तरह आवास विकास सेक्टर ए और बी, राजीव विहार, हंसपुरम और लालपुर में दोपहर 1बजे से 4:30 बजे तक बिजली गुल रही।
पावर कारपोरेशन का पोर्टल बंद होने से नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन, बिलो का भुगतान और मीटरिंग जैसी सभी ऑनलाइन सेवाएं अगले 48 घंटे 13 जनवरी की रात 8 बजे तक बाधित रहेंगी।
पावर कारपोरेशन का अपग्रेडेड पोर्टल 14 जनवरी से सभी सेवाओं के साथ फिर से शुरू हो जाएगा।