July 30, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बुधवार को बिजली विभाग के द्वारा केबल डालने और रेक्टिफिसेशन का कार्य किया गया । इस दौरान 11 उपकेंद्रों पर अलग-अलग क्षेत्र के अंतर्गत बिजली का शटडाउन लिया गया।

पीएसी उपकेंद्र के अंतर्गत गंगेश्वर धाम, डिपार्टमेंटल स्टोर, एन पी स्कूल नूरी मस्जिद क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन लिया गया। इसी तरह इसी उपकेंद्र पर मामा पीसीओ, मोहिनी वाटिका क्षेत्र में दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
रिंग रोड उपकेंद्र पर रामादेवी और कृष्णा नगर के साथ जमुना देवी इलाके में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर मलिकपुरम, चरण सिंह, बर्रा पानी की टंकी ,विद्युत कॉलोनी, टीटू ढाबा, बर्रा 6 यादव मार्केट और बर्रा दो इलाकों में 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
कर्रही उपकेंद्र पर न्यू दामोदर नगर इलाके में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
ई ब्लॉक गुजैनी उपकेंद्र पर ओल्ड गुजैनी इलाके में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
गुजैनी उपकेंद्र पर वरुण विहार, सब्जी मंडी इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
आर पी एच उपकेंद्र पर रूपम और शूटरगंज इलाके में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
गंगा बैराज उपकेंद्र पर विष्णुपुरी धर्मशाला बी एस पार्क गेट इलाके में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।

किदवई नगर उपकेंद्र पर वीरेंद्र स्वरूप और इंदिरा पार्क में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रहा।
छबीले पुरवा पूर्व उप केंद्र पर गल्ला गोदाम क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 9 से 10 तक शटडाउन लिया गया।
पोखरपुर उपकेंद्र के अंतर्गत गोल्फ और बनिया बाजार में सुबह 9 से 10 बजे तक बिजली के शटडाउन रहा।