December 21, 2024

कानपुर। नगर में बदलते मौसम से लगातार रिम झिम बारिश के चलते घाटमपुर के बरौली गांव में एक घर की कच्ची दीवार अचानक से ढह गई। बरौली गांव निवासी ओमकार ने बताया कि वह घर पर अपने भाई रज्जन लाल और मां ऊषा देवी (80) के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया घर के अंदर बनी कच्ची दीवार तेज आवाज के साथ गिर गई। दीवार के नीचे चारपाई बिछाकर लेटी उनकी बुजुर्ग मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर बुजुर्ग महिला को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई  । परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव अस्पताल से ले जाकर शव का अंतिम संस्कार एक घाट पर कर दिया।