February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां डोमनपुर गांव के डॉक्टर फॉर्म में रहने वाली एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गई। मृतका की पहचान फूलकुमारी के रूप में हुई है, जो घटना के समय घर में अकेली थीं।
देर रात मृतका फूलकुमारी के पति गोवर्धन निषाद अपने  रिश्तेदार के यहां गए हुए थे और उनके बेटे खेत की रखवाली के लिए बाहर गए थे। देर रात अचानक घर में आग लग गई, जिसमें अकेली सो रही फूलकुमारी की जिंदा जल कर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आग लगने के कारणों और अन्य परिस्थितियों की जांच कर रही है।