February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में आठ-दस लोगों ने एक वैन चालक को बेरहमी से पीट दिया। साथ ही हमलावरों ने चालक से 3500 रुपये भी छीन लिए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी है।

औंग निवासी वैन चालक निखिल वर्मा ने बताया कि सरसौल कस्बे में तिवारीपुर ओवरब्रिज पर उसके साथ बड़ागांव निवासी बड़े व आठ-दस अज्ञात लोगों ने मारपीट की। पीड़ित ने हमलावरों पर पैंतीस सौ रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि रूमा स्थित एक्सिस कॉलेज के छात्रों को लेकर वह चौडगरा फतेहपुर जा रहा था। तभी तिवारीपुर ओवरब्रिज पर बिना किसी वजह के बड़ागांव निवासी बड़े ने उसकी वैन रुकवाई और अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लात घुसों से बुरी तरह पीट दिया। साथ ही उन लोगों ने वैन की सर्विस कराने के लिए रखे पैंतीस सौ रुपये भी छीन लिए । पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है।