April 30, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर में नए आए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी तेज तर्रार कार्यशैली का परिचय देते हुए सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करना प्रारम्भ कर दिया है।

इसी क्रम में उन्होंने आज नवाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंचकर वहाँ की स्थितियों का जायजा लिया।इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ड्यूटी डाक्टर डाॅ. मधु चौधरी को अपनी सीट से अनुपस्थित पाया। डा. मधु के साथ ही केंद्र के आठ अन्य कर्मचारियों को भी केंद्र पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया । 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त सभी ड्यूटी से गायब रहे कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया।

साथ ही उन्होंने सभी के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने के त्वरित निर्देश भी दिए।