February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर के बिल्हौर के मालौ गांव में पत्नी के मायके से वापस घर न लौटने से परेशान एक युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या करने वाला चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालौ गांव निवासी अभिषेक कठेरिया घर पर ही सिलाई का काम करता था। लगभग तीन वर्ष पूर्व रिंकी कठेरिया के साथ उसका विवाह हुआ था। उनके एक दो वर्ष का पुत्र ऋषि है। ग्रह कलह के चलते बीते कुछ समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसके कारण पत्नी बच्चे के साथ मायके में रह रही थी।
पत्नी के घर न लौटने से परेशान अभिषेक तनाव में रहता था। अभिषेक रात में खाना खाने के बाद कमरे में चला गया था। कुछ देर बाद जब घर के लोग कमरे में पहुंचे, तो

उन्होंने देखा कि वह कमरे में छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका हुआ था। 

अभिषेक को फंदे पर लटका देख कर परिजनों की चीख निकल गई। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर कुछ ही देर में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और परिजनों की मौजूदगी में शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना प्रभारी के अनुसार मृतक के पत्नी से चल रहे विवाद की बात सामने आई है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।