February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
रविवार को केस्को द्वारा कराये जा मेंटीनेंस कार्य के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई । केस्को के अनुसार, जंगली देवी मंदिर, सोटे बाबा मंदिर, न्यू लेबर कॉलोनी, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल, गणेश पार्क, महाबलीपुरम, शोभन मकराना और पटेल पार्क क्षेत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही ।
झाड़ी बाबा, भगवत दास घाट और गुप्तार घाट में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली नहीं आई । दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की गई । इस्पात नगर, न्यू एमटीसी, जी-27 और जी-29 में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रही। इसी तरह, दाल मंडी और लखनऊ फाटक क्षेत्र में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही ।
यह कटौती नियमित रखरखाव कार्यों के लिए की जा रही है, इससे भविष्य में बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं  होगी ।