July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
बिल्हौर तहसील के उत्तमपुर गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। अलियापुर बंबा पटरी से गांव तक जाने वाली एक किलोमीटर लंबी यह सड़क पिछली बार 2008 में बनी थी।
ग्रामीणों की शिकायत है कि पुरानी टूटी सड़क को बिना खोदे और साफ किए ही कंक्रीट और तारकोल डाला जा रहा है। नई बनी सड़क हाथ लगाते ही उखड़ने लगती है। वाहनों के ब्रेक लगाने से भी सड़क में गड्ढे हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात आते ही यह सड़क अपनी पुरानी स्थिति में लौट जाएगी। आधे से ज्यादा सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन अब तक न तो किसी अधिकारी ने गुणवत्ता की जांच की है और न ही निर्माण मानकों का बोर्ड लगाया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कमीशनखोरी के कारण उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। माखनपुरवा सहित आसपास के अन्य गांवों में भी बन रही सड़कों की स्थिति ऐसी ही है। सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी से निर्माण के साथ ही सड़को के टूटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।