आ स. संवाददाता
कानपुर। थाना महाराजपुर क्षेत्र के बड़ागांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक ने नशे में बुजुर्ग दंपति को जमकर पीटा। जिससे बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पीड़ित की तहरीर पर नामजद युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक सरसौल चौकी क्षेत्र के बड़ागांव निवासी बुजुर्ग भैयादीन अपने भतीजे को शौच कराने गए हुए थे, तभी पड़ोसी अजय पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा।
पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो वह मारपीट भी करने लगा। बीच बचाव करने आई उनकी पत्नी राजबेटी को भी बुरी तरह पीट दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया है।
महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।