
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर-भीतरगांव ब्लॉक के उमरी गांव में पिछले डेढ़ साल से सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं हुई है। इसके कारण गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं और उन्हें गंदगी के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान पुनीत सचान ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले महेंद्र नामक सफाईकर्मी यहां तैनात था, जिसका तबादला हो गया था। तब से लेकर अब तक गांव में किसी भी नए सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है।
प्रधान के अनुसार, उन्होंने गांव में सफाईकर्मी की नियुक्ति के लिए अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे हैं। हालांकि, अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन देकर मामले को टाला जा रहा है। इस स्थिति के कारण गांव की नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है और घरों के पास तक पहुंच जाता है।
इस संबंध में भीतरगांव ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी- पंचायत मनोज कुमार उमराव से बात की गई। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी इस समस्या की सूचना कई बार जिले के अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अभी तक किसी भी सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं हो पाई है।






