• 20 मिनट तक केबिन में फंसे चालक को पुलिस ने निकाला।

संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के पतारा में ट्रेलर और डंपर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि डंपर चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने लगभग बीस मिनट में चालक को निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके चालक को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के शेखवाडा मोहल्ला निवासी डंपर चालक जितेंद्र अपने साथी क्लीनर कूष्मांडा नगर निवासी निखिल के साथ डंपर लेकर लखनऊ से कबरई जा रहा था, तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रेलर से आमने सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में डंपर चालक जितेंद्र केबिन में फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने चालक को केबिन से बाहर निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में चालक जितेंद्र को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, चालक को केबिन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





