December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की 20वीं वार्षिक आमसभा गुरुवार को शहर के होटल लैंडमार्क में आयोजित हुई। इस बार भी सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए। इस बैठक में सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव की औपचारिक घोषणा की गई। बता दें कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने से किसी भी पद पर मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।
कानपुर के डॉ. निधिपति सिंघानिया एक बार फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं, प्रेम मनोहर गुप्ता को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। गाजियाबाद के राकेश मिश्रा सचिव, कानपुर के प्रेम मनोहर गुप्ता संयुक्त सचिव और मुस्तफा हुसैन कोषाध्यक्ष बने है।
नई कार्यकारिणी में भी कानपुर का वर्चस्व बना रहेगा। डॉ. संजय कपूर और गाजीपुर के संजीव सिंह यूपी टी-20 लीग की कमान संभालेंगे। 
यूपीसीए की एपेक्स काउंसिल की 11 सीटों पर भी एक-एक नामांकन हुआ है, जिससे सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए। इनमें सिद्धार्थ सिंह, सुनील जोशी, करण पाल सिंह, सुधीर राज त्यागी, सौरभ प्रसाद, मनीष चौहान, सैफुद्दीन, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ उर रहमान, सक्षम मिश्रा और उमर अहमद शामिल हैं।
यूपीसीए की नई टीम के गठन के साथ ही अब क्रिकेट के स्वरूप को और बेतहर करने पर काम किया जाएगा।