
आ स. संवाददाता
कानपुर। कोतवाली थाने की पुलिस ने एक युवक और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने 25 लाख दहेज के लिए 50 फीसदी दिव्यांग युवती से शादी कर ली थी। शादी के बाद दहेज के लिए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। फिर बेटी पैदा होने पर उसका उत्पीड़न और बढ़ गया और ससुराल वालों ने 10 लाख की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर बहू को घर से बेदखल कर दिया।
इसके बाद युवति ने अपने पति और जेठ-जेठानी समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कैलाश मंदिर शिवाला निवासी 50 फीसदी दिव्यांग स्वाति द्विवेदी ने बताया कि मेरी शादी पीली कोठी फीलखाना निवासी विवेक शुक्ला से हुई थी। शादी में 1.50 लाख वरीक्षा में, 5.50 लाख रुपए तिलक में और शादी में 1 लाख नकद और जेवरात दहेज देकर शादी में करीब 25 लाख रुपए खर्च किया गया था।
स्वाति ने बताया कि उसके 50 प्रतिशत दिव्यांग होने के चलते शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले मजाक बनाते थे। कभी कोई पैर में टक्कर मारकर गिरा देता और कभी जेठ-जेठानी विकलांगता का मजाक उड़ाती। कहती थी कि इसकी शादी सिर्फ दहेज के लिये हुई है। तुम और दहेज लाओ नहीं तो तुझको ऐसे ही मारेंगे और तेरे मायके छोड़ आयेंगे।
उसकी बेटी होने पर ससुराल वालों का उत्पीड़न और बढ़ गया। मारपीट का सिलसिला दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया तथा ससुराल वाले बेटा न पैदा होने पर तरह-तरह से प्रताड़ित करना और खाना न देना तथा भूखा-प्यासा रखने लगे। इतना ही नहीं छोटी बच्ची को दूध व खाने पीने का सामान भी नहीं दिया जाता। उसकी बच्ची के खाने-पीने का सामान, दूध आदि मायके से ही आता था।
स्वाति का जो भी स्त्रीधन व कीमती सामान, जेवर था जो उसके माता-पिता ने दिया था वह ससुराल वालों ने अपने कब्जे में ले लिया। पति और उसके भाई,भाभी ने मिलकर उसको मारा और भद्दी-भद्दी गालियां दी। उन्होंने कहा कि तेरे बाप के पास कौन सी कमी है जो दुबारा नहीं दे सकता है। 10 लाख की डिमांड पूरी नहीं की तो तुझे घर से निकाल देंगे। इसके बाद डिमांड पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया।
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वाति द्विवेदी की तहरीर पर आरोपी पति विवेक शुक्ला उसके बड़े भाई और भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।