December 3, 2024

—500 महिलाएं कमल का फूल वाली साड़ी पहनकर रोडशो में हुई शामिल।

आ स. संवाददाता 

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में जन समर्थन जुटाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विधानसभा में एक रोड शो किया। इस रोड शो में आए मंत्री सुरेश खन्ना ने भगवा पगड़ी पहनाकर योगी का स्वागत किया। 

इस रोड शो में भाजपा महिला मोर्चा की 500 महिलाएं कमल का फूल वाली साड़ी पहनकर रोडशो में शामिल हुईं। योगी के चुनावी रथ के आगे समर्थकों ने जमकर डांस किया। यह दृश्य देखकर योगी भी मुस्कुरा उठे।
इस रोड शो में शामिल होने के लिए योगी सबसे पहले कार से नरेंद्र मोहन सेतु होकर स्वरूप नगर, ईदगाह होते हुए बजरिया चौराहे पहुंचे।

बजरिया चौराहा से दोपहर 1.25 बजे योगी के रोड शो की शुरुआत हुई। 

योगी का यह रोड शो बजरिया से शुरू होकर रामबाग, हरसहाय कॉलेज होते हुए गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर, लेनिन पार्क चौराहा से घूमकर ज्वालादेवी विद्यालय होकर आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पर दोपहर 2.35 बजे खत्म हुआ।
इस रोडशो के समापन पर योगी ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा की जनता ने जो उत्साह दिखाया, उसके लिए मैं धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा- बंटोगे तो कंटोगे… यह ध्यान रखना। सभी लोग 20 नवंबर को वोट देने जाना तो दो बातें भूलना मत – तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोश में एक स्वर से बोले मोदी योगी तो मुख्यमंत्री ने संसोधित किया नही दो बातें भूलना मत जयश्रीराम और कमल का फूल। 

मुख़्यमंत्री योगी के इस रोडशो में लगभग सात हजार भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल रहे।