
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए ठोस अपशिष्ट संग्रह केंद्र अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर कूड़ा एकत्रित करने के बजाय उसे दूसरी जगह फेंका जा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है।
उत्तरी घिमऊ ग्राम पंचायत में भी यही स्थिति है। सरकार द्वारा अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित करने के लिए बनाई गई इमारतें अप्रभावी सिद्ध हो रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ा निर्धारित स्थलों पर न डालकर खुले में फेंका जा रहा है। विपिन, अनुज, कौशल, नरेश, शिव सिंह, मोनू सहित कई ग्रामीणों ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।
इस लापरवाही के कारण गांवों में गंदगी बढ़ रही है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों का उल्लंघन है।





