आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने इस बार सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन प्रारम्भ करने के लिए 10 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।
आगामी 10 जनवरी शुक्रवार से बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों पर महाविद्यालयों के शिक्षक कॉपियां चेक करेंगे। कॉपी जाँच में गड़बड़ी होने की शिकायत की रोकथाम के लिए विश्वविद्यालय ने डिजिटल मूल्यांकन कराने का फैसला किया है। यदि किसी छात्र-छात्रा को अपनी कॉपी रिचेक करानी हो तो एक निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद वह अपनी कॉपी रिचेक करवा सकता हैं।
प्रत्येक शिक्षकों को एक दिन में लगभग 100 कॉपी चेक करनी है। हर एक कॉपी को चेक करने के लिए 3 मिनट तक का ही समय दिया जाएगा। मतलब की 3 मिनट में कॉपी चेक हो गई तो ठीक है, नहीं तो दूसरी कॉपी तुरंत ही खुल जाएगी। इसलिए शिक्षकों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। निर्धारित समय के अंदर ही कॉपी को खोलना है, और चेक करने के बाद उसे बंद भी करना है।
विश्वविद्यालय की ओर से कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव में लगभग 25 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से कानपुर नगर में 13 केंद्र, कानपुर देहात में 1, औरैया में 3, इटावा में 2, फर्रुखाबाद में 2, कन्नौज में 1 और उन्नाव में 3 केंद्र बनाए गए हैं।
कानपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाए पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में विषय परीक्षकों को उनके पंजीकृत नंबर पर एसएमएस के माध्यम से तथा कॉल के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा सूचित किया जा रहा है।
इसके अलावा ऐसे शिक्षक जिनका शिक्षक सत्यापन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कर दिया गया है, वह अपने मूल्यांकन केंद्र पर आधार कार्ड और पैन कार्ड की मूल प्रति लेकर ही वहां पर उत्तर पुस्तिकाए चेक करने पहुंचें।