
आ स. संवाददाता
कानपुर। सपा एमएलए को धमकी देने वाला धीरज चड्ढा जेल में है। उसे यहां अलग बैरक में रखा गया है। क्योंकि सपा विधायक नसीम के देवर रिजवान सोलंकी समेत अन्य नजदीकी उसी जेल में बंद हैं। आशंका है कि कहीं धीरज उनके साथ कोई विवाद न कर दे।
धीरज के निवास स्थल स्वरूप नगर के आश्रय साइलस अपार्टमेंट की सोसायटी के लोगों की धीरज के बारे में राय बहुत अच्छी नहीं है। उसके व्यवहार और हरकतों की वजह से लोगों ने उससे दूरी बना ली है। दोस्तों ने बताया कि धीरज कर्ज में डूबा हुआ है। वह नसीम को धमकी देकर हिन्दुओं का रॉबिन हुड या हीरो बनना चाह रहा था।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले धीरज चड्ढा के बारे में अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि हंगामा करना उसकी आदत है। इस वजह से लोग उससे दूर रहना ही पसंद करते हैं। धीरज की पत्नी कानपुर के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। उसकी एक बेटी है। वह लोग भी धीरज की हरकतों से परेशान हैं।
वह प्रॉपर्टी और ब्याज पर रुपए देने का काम करता था, लेकिन मौजूदा समय में उसकी खराब आदतों के चलते उसका सब काम धंधा खत्म हो चुका है।
धीरज नसीम को धमकी देकर हिन्दुओं का रॉबिन हुड या हीरो बनना चाह रहा था। मगर उसका तरीका गलत था।
जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि धीरज चड्ढा को अलग बैरक में रखा गया है। क्योंकि सपा नेता नसीम सोलंकी का देवर रिजवान सोलंकी समेत इरफान गैंग के कई लोग कानपुर जेल में बंद हैं। उसकी इस हरकत से जेल में बंद उसके सगे संबंधियों में बहुत आक्रोश है। जेल में उससे कोई विवाद न हो, इसलिए आरोपी धीरज चड्ढा को फिलहाल अलग बैरक में रखा गया है। धीरज जेल जाने के बाद से साइलेंट है। उसका स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन बीपी बढ़ा हुआ है। उसे पहले दिन जेल में रात में नींद नहीं आई।
समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी को कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने तीन दिन पहले फोन पर धमकी दी थी। इतना ही नहीं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटने की बात कही थी।
शुक्रवार को नसीम सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को ज्ञापन दिया। विधायक ने कमीश्नर से कहा कि भाजपा नेता पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वह जेल से बाहर आने के बाद मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला कर सकता है। इसलिए मेरी और परिवार की सुरक्षा की जाए। धीरज पर कार्रवाई करने को लेकर स्वरूप नगर थाने में सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा।
इसके बाद सपा नेता अनुज दुबे की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी धीरज चड्ढा को 10 जनवरी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया था। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात करीब 8 से 10 जगह छापेमारी की थी । इसके बाद आरोपी धीरज चड्ढा को विनायकपुर के एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।