January 21, 2026

कानपुर। शारदीय नवरात्रों में इस बार दो दिन षष्टी तिथि मनायी गयी जिसके चलते भक्तों ने दूसरे दिन भी मॉं कात्यायनी का पूजन किया । बुधवार को दूसरे दिन भी भक्तों ने देवी कात्यायनी की पूजा कर उनसे मनवांछित फल मां सुख समृद्धि की प्रार्थना की। देवी दरबार में मत्था टेककर पुष्प, सुगंधित द्रव्य व अन्य पूजन सामग्री चरणों में अर्पित की। जयकारों से वातावरण भक्तिमय नजर आया। हर मंदिर में भक्त दर्शनों के लिए पहुंचे जहां  देर तक पूजा पाठ का क्रम चलता रहा। शहर की बिरहाना रोड स्थित प्रसिद्ध माता तपेश्वरी देवी,किदवई नगर की जंगली देवी,बंगाली मोहाल की काली माता, लाल बंगला की काली बाडी और गोविन्दर नगर की दुर्गा मन्दिर और

कल्याणपुर के आशा माता मंदिर, मंधना के राहू माता मंदिर तथा नारामऊ और दामोदर नगर के वैष्णो माता मंदिर में भक्तों ने मां को चुनरी और प्रसाद अर्पित कर अपने सफल जीवन के लिए वरदान मांगा। शास्त्री  नगर काली मठिया दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं कई अन्यद मंदिरों में लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन, कर्ण छेदन व अन्नप्रासन संस्कार भी कराया।

Related News