
संवाददाता
कानपुर। सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को दृश्यता कम होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोग सावधानी बरतते नजर आए। घने कोहरे के चलते ठंड का असर भी बढ़ गया है, जिससे सुबह के समय बाहर निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। यह सामान्य से 3.2 डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है। डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे।
ठंड में हार्ट अटैक के मरीज भी बढ़ गए हैं।
कार्डियोलॉजी की ओपीडी में 398 मरीज पहुंचे। वहीं, कोहरे से कानपुर में ट्रेनें 18 घंटे तक देरी से आ-जा रहीं। फ्लाइट भी लेट रहीं।
एक्सपर्ट का कहना है कि कोहरे में मॉर्निंग वॉक से बचें। कोहरा छटने पर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं।
कोहरे में मॉर्निंग वॉक पर निकलें तो इन सावधानियों का ध्यान रखें। हल्के रंग के या रिफ्लेक्टिव कपड़े पहनें, ताकि धुंध में भी आप दूर से नजर आ सकें। मुख्य सड़क से दूर रहें, गलियों या पार्क के अंदर वॉक करना ज्यादा सुरक्षित है। ईयरफोन का इस्तेमाल न करें, आसपास की आवाजें सुनना जरूरी है। धीमी चाल रखें, फिसलन और सामने से आ रहे वाहनों का अंदाजा देर से होता है। हाथ में टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन रखें, खासकर अंधेरे और कोहरे में सावधानी ज्यादा बरतें। ज्यादा कोहरा हो तो समय बदल लें, कोहरा छटने के बाद वॉक करना बेहतर रहेगा। मास्क या मफलर पहनें, ठंडी हवा और प्रदूषण से बचाव होगा।





