January 21, 2026

संवाददाता

कानपुर।  जुमे की नमाज के बाद कानपुर में भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर के खिलाफ मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। जाजमऊ स्थित मदीना मस्जिद के बाहर नमाजियों ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सोमवार रात दुर्गा मंदिर के पास खेत में 100 गोवंश के अवशेष मिले थे। भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर बिल्हौर थाना पहुंचे थे और एडीसीपी कपिल देव सिंह और थाने के स्टाफ के सामने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
विधायक ने कहा था कि अगर 48 घंटे के अंदर गोकशी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिल्हौर के अंदर जितनी भी मस्जिदें हैं, उनके दरवाजों पर अगर सुअर की बोटियां न मिले तो मेरे नाम राहुल बच्चा सोनकर नहीं।
प्रदर्शन कर रहे जाजमऊ निवासी मोहम्मद शफीक ने कहा कि विधायक पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें भाजपा से सस्पेंड किया जाना चाहिए। वहीं, मोहम्मद अशरफ बाबू ने कहा कि राहुल बच्चा सोनकर ने हेट स्पीच दी है। उनके खिलाफ भी आजम खां की तरह हेट स्पीच देने पर एक्शन होना चाहिए।
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट थी। इसके बावजूद नमाज के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मदीना मस्जिद के बाहर जुट गए। प्रदर्शन करने वालों ने पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी की और कहा कि बिल्हौर विधानसभा से भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर का बयान बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल अशरफ अहमद और मोहम्मद शफीक ने कहा कि विधायक ने बिना किसी जांच के मस्जिदों को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिससे पूरे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की कि भाजपा विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और पार्टी उन्हें तत्काल निष्कासित करे।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल और पीएसी मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हो चुका था। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने कहा था कि गोवंश सिर्फ हिंदुत्व वादी ठेकेदारों की जिम्मेदारी नहीं है। यह भारत भूमि है, यहां हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि गोवंश नहीं कटना चाहिए।
चाहे वह वर्दी में हो या कुर्ते में हो या सामान्य व्यक्ति हो… अगर 48 घंटे के अंदर गोकशी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिल्हौर के अंदर जितनी भी मस्जिदें हैं, उनके दरवाजों पर अगर सुअर की बोटियां न मिले तो मेरे नाम राहुल बच्चा सोनकर नहीं। इतना कहते ही बिल्हौर थाने में मौजूद विधायक के समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। गोवंश के हत्यारों को फांसी दो, जैसे नारे लगाए। बुल्डोजर एक्शन की मांग की।
विधायक ने थाना इंचार्ज से कहा- आप अपने उच्च अधिकारियों को बता दीजिए। यहां किसी तरह की राजनीति नहीं हो रही है। कार्रवाई नहीं हुई तो समझ लीजिए। विधायक ने थाना इंचार्ज से कहा- आप हमसे परिचित नहीं होंगे, क्योंकि आप लोगों ने सिर्फ ऑफिस में बैठकर नौकरी की है। हमारा इतिहास बहुत गंदा है। पाक-साफ छवि के हम लोग नहीं है।
थानों में जो लोकल एसआई हैं, ये लोग सिर्फ कमाई का अड्डा बनाकर रखे हैं। चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक खाली जमीन है, वहां शनिवार रात गोवंश बंद किए जाते हैं। शनिवार की रात इन गोवंशों को काटा जाता है, फिर रविवार को सप्लाई की जाती है।
कानपुर के बिल्हौर में गौरी-कुटरा मार्ग पर सोमवार रात दुर्गा मंदिर के पास खेत में 100 गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। इसका पता चलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सड़क किनारे खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हंगामा बढ़ते देख 5 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, मगर हंगामा शांत नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं ने खेत मालिक पर गोकशी कराने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में पता चला कि कब्रिस्तान की चारदीवारी से सटे एक खेत में टीन का घेरा बनाकर अवैध रूप से मवेशियों के अवशेष छिपाकर रखे गए थे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हलका प्रभारी आफताब आलम और हेड कॉन्स्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित कर दिया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
सब-इंस्पेक्टर शुभम जायसवाल की तहरीर पर बिल्हौर नगरपालिका के चेयरमैन इकलाख खां, पूर्व चेयरमैन शादाब खां, अच्छू खां, रहमान कुरैशी, नासिर, कादिर समेत 20 से 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

Related News