– मेहंदी लगाने वालों की बल्ले बल्ले
आ.स. संवाददाता
कानपुर। नवरात्रि और दशहरे के बाद अब करवाचौथ की तैयारियों लेकर नगर की बाजारों में महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार हो रहे हैं। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर थोडी चमक दिखायी देने लगी है। इस बार बाजार में महिलाओं के लिए वस्त्र, आर्टिफिशियल और सोने–चांदी के आभूषण, आकर्षक परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की ब्रान्डेड और किफायती श्रृंखला बाजार में केन्द्र बने हुए हैं। वहीं छोटे बडे ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं और युवतियों की बुकिंग जारी है। मेंहदी लगाने वालों युवतियों और युवकों की पूछ बढ़ गयी हैं। रविवार को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा इसके लिए बाजारों से घरों तक तैयारियों का माहौल परस्पर बना हुआ है। दुकानदारों ने भी महिलाओं को लुभाने के लिए खूब तैयारी कर रखी है। सामान का विशेष प्रकार से आकर्षित करने का प्रदर्शन किया जा रहा है। करवाचौथ में अब दो ही दिन शेष बचे हैं इसलिए बाजारों में बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने के लिए दिखाई पड़ने लगी हैं। करवा चौथ में चांदी के करवों की मांग तो अधिक नही है लेकिन वहीं पीतल आज भी बाजार में प्रासंगिक बना हुआ है। पूजन के लिए करवाचौथ पर पीतल व मिट्टी के करवे बड़ी तादात में खरीदे जा रहे है। बाजार में पिछले दस सालों से सजी हुई छलनी और थाली की मांग ज्यादा बढ गई है। साथ ही करवा पूजन सामग्री का पूरा पैकेज भी बाजारों में उपलब्ध है।