आ स. संवाददाता
कानपुर। नवाबगंज में सराफा कारोबारी की दुकान और घर से एक करोड़ की चोरी का खुलासा करने पर ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को सम्मानित किया। व्यापारियों ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस ने 5 दिनों के भीतर घटना का खुलासा कर 90 प्रतिशत माल की बरामदगी की। डीसीपी से सराफा कारोबारियों ने शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराये जाने की मांग की है ।
नवाबगंज बाजार निवासी सराफा कारोबारी जुगल किशोर की घर में ही श्री स्वामी दरबार हरी शकंर सर्राफ के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है। बीते 30 दिसंबर को जुगल किशोर पत्नी व बच्चों संग गुमटी निवासी रिश्तेदार के घर गए थे। अगले दिन वापस लौटने पर घर का ताला टूटा था । अंदर जाकर देखा तो चोरों ने उनके घर से करीब 1 करोड़ का माल पार दिया था। पुलिस ने 5 दिनों के भीतर घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 90 प्रतिशत माल की बरामदगी की है ।
घटना का खुलासा करने पर ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा के तत्वावधान में व्यापारियों ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को सम्मानित किया।
इस दौरान मुकुल वर्मा ने बताया कि घटना के दौरान संस्था और पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हुआ है। उन्होंने डीसीपी सेंट्रल से सर्दी के मौसम में बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की, जिस पर डीसीपी सेंट्रल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया।
इस मौके पर किशोर सक्सेना, पुष्पेंद्र जायसवाल, विनोद निगम, आकाश सिंह, मनीष गुप्ता, संजय टंडन, रोमी अरोड़ा, अनुराग दुबे, विनोद वर्मा, राकेश वर्मा, बॉबी वर्मा, अनुराग दुबे मौजूद रहे।