December 27, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
कोरियर कम्पनी की डिलीवरी कराने का कार्य कराने वाले ठेकेदार की फर्म के दो कर्मचारियों ने उसके  1.77 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही, मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित कोर्ट की शरण में गया।
स्पेशल सीजेएम के यहां पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने मामले में सुनवाई की और पनकी पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
बज्जापुरवा छावनी निवासी नरेश सिंह के मुताबिक उसकी नरेश इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है, और वो ठेके पर ब्लू़डार्ट कोरियर कम्पनी के लिए पनकी इलाके में  कोरियर डिलीवर कराने का कार्य करते हैं।
नरेश के मुताबिक उन्होंने गुजैनी उद्योग नगर निवासी आनंद श्रीवास्तव और नवीन नगर नया खेड़ा शुक्लागंज निवासी आदिल को नौकरी पर रखा था। दोनों का वेतन 15-15 हजार रुपए था। दोनों डिलीवरी बॉय का कार्य करते थे।
नरेश का आरोप है कि सितम्बर 2023 में आदिल ने ग्राहकों से 32,439 रुपए वसूल किए, मगर फर्म के खाते में नहीं डाले। इससे पहले जून-जुलाई 2023 में 70,000 रुपए वसूले थे वो भी उसने फर्म के खाते में नहीं दिए थे। इसकी शिकायत नरेश ने जब पुलिस से की तो आदिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया और नरेश से उसका  आमना सामना कराया गया। नरेश के मुताबिक पुलिस के सामने समझौता हुआ था, जिसमें तय हुआ कि 17 अगस्त 2024 को आदिल 15 हजार नकद देगा और बकाया पैसा तीन हजार प्रतिमाह अपने वेतन से कटा देगा। मगर इस समझौते के बाद भी आदिल ने रुपए नहीं दिए। 

नरेश के मुताबिक दूसरे कर्मचारी आनंद श्रीवास्तव ने अगस्त 2024 में ग्राहकों से 74,885 रुपया वसूला और हड़प लिया।
नरेश के मुताबिक दोनों कर्मचारी फोन बंद कर भूमिगत हो गए और काम पर नहीं लौटे। उनके घरों पर जब सूचना भेजी गई, तो गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी गई। 

नरेश के मुताबिक इस बार पुलिस ने भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की। तब उन्होंने कोर्ट से आदेश करवाने के बाद पनकी थाने में दोनों के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कराई है। 

Related News