December 21, 2024

कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान ग्रीनपार्क स्टेडियम  में टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध मारी कर एक नाबालिग क्रिकेट प्रेमी खिलाडियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया। क्रिकेट प्रेमी के ड्रेसिंग रूम के पास पहुंचने की सूचना से यूपीसीए और पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया जिससे पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गयी और बिना परिचय पत्र के किसी को भी मैदान में न रहने की मुहिम चला दी।बिना परिचय पत्र वालों को दूसरे कारणों को दिखाकर मैदान से बाहर निकलवा दिया गया।  सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से क्रिकेट प्रेमी को खिलाडियों के पास पहुंचने से केवल 2 मीटर की दूरी पर पकड पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि आयोजक इस बात को बड़ी ही चतुरायी से छिपाने का काम करते रहे। खिलाडियों की सुरक्षा के मामले में पुलिस फौरन ही हरकत में आयी और मैदान पर सख्ती जारी कर दी लेकिन आधिकारिक रूप से ऐलान करने से बचती रही। मैच के चौथे दिन भारतीय पारी के दौरान एक नाबालिग क्रिकेट प्रेमी सुरक्षा कर्मियों को धता बताते हुए ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया और खिलाडियों के सामने वाली सीढियां चढने ही वाला था कि सुरक्षा कर्मियों ने पीछे से दौडकर उसे पकड लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि वह किस लिए और कैसे मैदान के भीतर घुसकर ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया। कोतवाली पुलिस इस बात को सिरे से इन्काोर कर रही है।