
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार किसान को कुचल दिया। इस घटना में तातियागंज के जिंदा पुरवा गांव के निवासी 40 वर्षीय किसान लखन राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई।
लखन राजपूत चौबेपुर से सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे थे। अमिलिहा गांव के सामने कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर जानलेवा कट के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन सड़क पर मौजूद राहगीरों ने सूझबूझ से कार का नंबर नोट कर लिया गया। जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस स्कार्पियो कार और उसके फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।