
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुश्ता गांव में रविवार सुबह निर्माणाधीन पानी की टंकी पर तैनात गार्ड का शव ट्यूबवेल की कोठरी में फांसी पर लटका मिला। शव की हालत संदिग्ध होने पर परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है।
मृतक की पहचान मुश्ता गांव निवासी अभिषेक कटियार पुत्र राम सिंह कटियार के रूप में हुई है। वह खेती-बाड़ी के साथ ग्राम पंचायत में जल निगम की ओर से निर्माणाधीन पानी टंकी की सुरक्षा में गार्ड के तौर पर तैनात था। परिजनों के मुताबिक अभिषेक रोज की तरह खाना खाकर ड्यूटी के लिए पानी की पर टंकी गया था। उसके परिवार में पत्नी और पांच साल का एक बेटा है।
ग्रामीणों के अनुसार रविवार सुबह ट्यूबवेल की कोठरी में खिड़की से एक गमछे के सहारे अभिषेक का शव फांसी पर लटका दिखा। चौंकाने वाली बात यह रही कि कोठरी का दरवाजा खुला हुआ था। शव देखकर ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
ग्राम प्रधान मुन्ना ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। फिलहाल काम कुछ समय से बंद था, इसलिए अभिषेक को निर्माण स्थल की देखरेख के लिए गार्ड नियुक्त किया गया था।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वरुण शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। संदिग्ध हालात को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, परिजनों की तहरीर और विस्तृत जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।






