February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही सफेद कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव नाली के किनारे पड़ा मिला। इलाके के लोगों की सूचना पर किदवई नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बच्ची को कौन फेंक गया इसकी पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि किदवई नगर थाना क्षेत्र के नटवन टोला में अंबेडकर मूर्ति मैदान के पास नाली के किनारे नवजात बच्ची का शव मिला था। बच्ची को न्यूजपेपर और फिर उसके बाद पॉलीथीन में लपेटकर कोई नाली में फेंक गया था। सुबह मोहल्ले के लोगों ने बच्ची का शव देखा तो किदवई नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। जांच में पता चला कि शव नवजात बच्ची का है, कोई देर रात इसे फेंक गया था। शव को किसने फेंका इसकी जांच करने के लिए किदवई नगर थाने की पुलिस की एक टीम काम कर रही है।
आसपास के सीसीटीवी फुटेज से शव फेंकने वाले की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्ची को जिंदा फेंका गया था या फिर मृत । इसके बाद ही मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।