आ.स. संवाददाता
कानपुर। कोचिंग के लिए निकली छात्रा घर से दूर रेलवे ट्रैक पर मृत पाई गई। नगर के चौबेपुर में एक छात्रा का शव अमिलिहा गांव के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में मिला। मृतका छात्रा अपने गांव महाराजपुर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। रास्ते में संदिग्ध परिस्तिथियों में अमिलिहा गांव से गुजर रहे चौबेपुर रेलवे ट्रैक के पास उसका अर्धनग्न शव पड़ा मिला।संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को हिरासत में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चा है कि छात्रा का इस प्रकार शव पाया जाना एक दुर्घटना है या फिर किसी ने छात्रा की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। चौबेपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, मृतका छात्रा के गांव के लोंगो से भी पूछताछ की गई है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।
रेलवे ट्रैक पर मृत मिली छात्रा चौबेपुर के महाराजपुर गांव निवासी अरशद अली की सत्रह वर्षीय बेटी है। जिसका शव अमिलिहा गांव के चौबेपुर रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। शव मिलने पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन वीडियो और फोटो के जरिए परिजन उसे खोजते हुए चौबेपुर थाने पहुंचे और मृतका की शिनाख्त की।
छात्रा का शव मिलने के बाद पुलिस ने गांव वालों से जाकर पूछताछ की तो कुछ ग्रामीणो ने बताया कि मृतका छात्रा ने लोंगो से कहा था कि वह मंधना में लगा मेला घूमने के लिए जा रही है।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र कांत शुक्ला ने बताया कि छात्रा के मोबाइल की काल डिटेल की जाँच की जा रही है। काल डिटेल से कई तथ्यों की जानकारी मिल सकती है।
मृतका के पिता अरशद को किसी पर शक नहीं है। उनकी बेटी घर से कोचिंग जाने की बात कहकर ही निकली थी।
और छात्रा मंधना में ही कोचिंग पढ़ने जाती थी जिसके लिए वह जीटी रोड से तातियागंज जाने वाले रास्ते से जाती थी। यह इलाका भीड़ भाड़ वाला है, और जहां छात्रा का शव मिला वह स्थान एक किलोमीटर दूर है। ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि छात्रा कोचिंग के रास्ते के बजाए घटनास्थल पर कैसे पहुंची। इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
एसीपी बिल्हौर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि छात्रा का पोस्टमार्टम होने के बाद सारे तथ्यों की जानकारी मिलेगी। हम मृतका के मोबाइल फोन की तलाश कर रहे हैं। मृतिका छात्रा के फ़ोन की सीडीआर निकलवाई जा रही है। छात्रा घटनास्थल तक कैसे और क्यों पहुंची इसका भी पता किया जा रहा है।