November 13, 2025

संवाददाता

कानपुर। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने थाना गोविन्द नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त भी की।

डीसीपी ने क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने की सलाह दी। क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग और पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए।

इस निरीक्षण के दौरान एसीपी बाबूपुरवा और थाना प्रभारी गोविंद नगर भी मौजूद रहे।