June 20, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले वाहनों को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शताब्दी द्वार, भाटिया तिराहा और भौती-सचेण्डी हाईवे का दौरा कर वहां की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए कि कुंभ के दौरान किसी भी स्थान पर यातायात का दबाव न बने। 

इस निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पनकी, यातायात निरीक्षक पश्चिम और स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।