
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के बरनाव मोड़ पर कोहरे के चलते मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम में टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा के दिनेश कुमार डीसीएम चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार सुबह दिनेश डीसीएम लेकर घाटमपुर की ओर से कानपुर जा रहा था, जैसे ही वह बरनाव मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीसीएम चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को घायलावस्था में पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने डीसीएम चालक दिनेश को मृत घोषित कर दिया।
घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली थी, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





