आ स. संवाददाता
कानपुर। साइबर ठगों ने अलग अलग दो लोगों से लाखों रुपयों की ठगी को अंजाम दिया। एक युवक को टाटा सरिया सप्लाई करने के नाम पर और दूसरे को शेयर में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी को अंजाम दिया।
इन मामलों में एक पीड़ित ने चकेरी तो दूसरे पीड़ित ने बाबूपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। दोनों मामलों में पुलिस उन खातों की पड़ताल कर रही है जिसमें रुपए ट्रांसफर किए गए।
पहले मामले में हाईवे सिटी सजारी चकेरी निवासी अतुल कटियार अपने घर का निर्माण करा रहे हैं। उनके मुताबिक सरिया की जरुरत पड़ने पर उन्होंने गूगल पर टाटा सरिया के अधिकृत वितरक को सर्च किया। इसके बाद उनके वॉट्सऐप पर युवराज सिंह नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया।
अतुल ने उससे बात कर 23 कुंतल सरिया का ऑर्डर दे दिया। तो उसने बिल का प्रोफार्मा भेजा जिसमें 1.18 लाख भेजने के लिए बोला। अतुल ने एनईएफटी के जरिए भुगतान कर दिया। अतुल के मुताबिक दो दिन बाद तक सरिया न मिलने पर जब उन्होंने दोबारा युवराज से संपर्क किया तो उसने जवाब दिया कि ऑर्डनर 2.5 टन का होना चाहिए तभी माल भेजा जायेगा। जब 46700 रुपए एनईएफटी कर दिया गया और बाद में भी सरिया न मिलने पर अतुल को ठगी का पता चला। इस तरह से साइबर ठगों ने अतुल से 1.64 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया।
दूसरे मामले में एम ब्लॉक किदवई नगर निवासी अमित पाण्डेय व्यापारी है। उनके मुताबिक मोबाइल फोन पर उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया गया। फिर उसमें अमित के मोबाइल नम्बर पर कुछ रुपये के शेयर खरीदने हेतु स्कीम बतायी गयी।
उन्हें बताया गया कि इससे उन्हें अत्याधिक मुनाफा होगा। इसपर साइबर ठगों ने अमित से 3.70 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। अमित के मुताबिक उन्होंने अलग अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की थी।
जब वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन से रूपये वापस करने की मांग की तो उक्त लोगों एक फर्जी ट्रान्जेक्शन दिखा दिया। जब अमित ने अपने बैंक में पता किया तो कोई पैसा बैंक में नहीं आया था। इसपर अमित ने बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।