July 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  रोटरी क्लब कानपुर व ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक  साइबर सुरक्षा व्याख्यान माला व जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि क्लब के रीजनल चेयरपर्सन लायन अतुल सेठ व सब इंस्पेक्टर पुनीत तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने बताया कि मोबाइल, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले अपराध साइबर क्राइम की श्रेणी में आते हैं। कठिनाई तब और अधिक बढ़ जाती है जब अपराधी नए-नए तरीके प्रयोग में लाते हैं, इनसे बचने का एक ही रास्ता है। रुको, सोचो और एक्शन लो।

अंजान नंबर से आ रही कॉल को सोच-समझकर उठाएं। पार्ट टाइम जॉब, लोन या किसी पुरस्कार से संबंधित लिंक पर क्लिक न करें।

सब इंस्पेक्टर पुनीत तोमर ने बताया कि किसी न किसी रूप में हम सब ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, लेकिन अज्ञानतावश धोखे का शिकार बन जाते है।

अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो इस प्रकार की घटनाएं नहीं होगी। किसी भी ऐप को डाउनलोड करते समय बिना पढ़े एलाउ न करें।

इस मौके पर ओंकारेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी, प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह, लॉयन माधुरी निगम, सुमन श्रीवास्तव, अवध बिहारी मिश्र, डॉ. गिरीश कुमार मिश्र, दिनेश कुमार मिश्र, डॉ. ममता तिवारी मौजूद रहीं।