February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर के कर्नलगंज के  छोटे मियां का हाता में रहने वाले महमूद अली अंसारी को भारी डिस्काउंट के लालच में नए एप से शॉपिंग करना भारी पड़ गया। महमूद के इस शॉपिंग में पैतालिस हजार रुपए चले गए और माल भी नहीं मिला। इसके बाद वह वेबसाइट भी क्रैश हो गई। ठगी के शिकार महमूद अली ने कर्नलगंज थाने में बुधवार को साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। 
छोटे मियां का हाता कर्नलगंज में रहने वाले महमूद अली अंसारी ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हाई बॉक्स नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड किया था। उस एप पर भारी डिस्काउंट देखकर उन्होंने 25 हजार का एक  ट्रेडमिल और 20 हजार का एक प्रोजेक्टर ऑनलाइन खरीद लिया। लेकिन यह सामान खरीदने के बाद उनके घर पर डिलीवर नहीं हुई। वह डिलीवरी न होने की ऑनलाइन शिकायत के लिए एप और उसकी वेबसाइट पर गए तो पता चला कि दोनों ही क्रैश हो चुके हैं। 

तब महमूद अली अंसारी को अहसास हुआ कि उनके साथ ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर ठगी की गई है।
महमूद अली ने बताया कि उन्होंने फर्स्ट टाइम एप पर 45 हजार की खरीदारी की थी। बल्कि लाखों की खरीदारी के लिए कार्ट में 2.50 लाख का सामान रखा था, लेकिन ठगी का पता चलने के बाद उन्होंने सारी शॉपिंग कैंसिल कर दी। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना, क्राइमब्रांच और कर्नलगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। 

अब पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले में कर्नलगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामले में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। कर्नलगंज पुलिस बैंक अकाउंट के जरिए ठगों की तलाश में लगी है।