October 5, 2024

कानपुर। आगामी माह अक्टूबर में किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन होगा। प्रदर्शनी को भव्यता देने के लिए जोरों से तैयारी शुरू कर दी गई है। यह शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने दी।उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आगामी 24 से 25 अक्टूबर को दो दिवसीय कृषक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले को भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के लिए अभी से जिम्मेदारियां बांट दी गई है।  उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसानों एवं कृषि विशेषज्ञों का विश्वविद्यालय परिसर में संगम होगा। जिससे किसान रबी फसल की बुवाई एवं उसकी तैयारी सुचारू रूप से कर सकेंगे।