February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद  कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी  परीक्षा 2025 की प्रवेश परीक्षा कराने का दायित्व शासन द्वारा हमारे कृषि विश्वविद्यालय कानपुर को सौंपा गया है। इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए सीएसए के  कुलपति ने कुल सचिव डॉ. पी के उपाध्याय को निर्देशित किया है कि यूपीकैटेट 2025 प्रवेश परीक्षा से संबंधित तैयारी शुरू कर दी जाए। 

इस संबंध में कुल सचिव डॉ. पी के  उपाध्याय ने बताया कि यूपीकैटेट प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों की  शुरुआत कर दी गई है।