—अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रखा सिलिंडर
कानपुर। कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस 14117 को अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रविवार देर रात को पलटाने की साजिश रची गई। बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच तेज रफ्तार ट्रेन भरे हुए एलपीजी सिलिंडर से टकराई गई। आनन फानन में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। घटना में रेलवे, आरपीएफ और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कालिंदी एक्सप्रेस करीब 22 मिनट ट्रैक पर खड़ी रही। एहतियातन ट्रेन को बिल्हौर स्टेशन पर भी कुछ देर के लिए रोका गया। लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस के लिए जा रही लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया। घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला बरामद हुआ। झोले में बारूद और माचिस रखा हुआ था। गौरतलब है कि कानपुर से होकर अनवरगंज, रावतपुर स्टेशन होकर कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात तेज रफ्तार में बर्राजपुर स्टेशन से पास पहुंची। करीब 8.25 बजे ट्रेन ने जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग को पार किया तभी कुछ दूरी पर लोको पायलट को भरा हुआ एलपीजी सिलिंडर के टकराने के साथ तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गार्ड राजीव कुमार को सूचना दी।गार्ड ने रेलवे को मेमो भेजकर मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद ट्रेन रेलवे ट्रैक पर करीब 22 मिनट तक खड़ी रही। सूचना मिलते ही अनवरगंज स्टेशन के रेलवे अधीक्षक, आरपीएफ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। जांच के दौरान ट्रैक पर लोहे जैसे वस्तु के रगड़ने के निशान मिले। आरपीएफ ने ड्रैगन और सर्च लाइट की मदद से रेलवे ट्रैक और आसपास की झाड़ियों की जांच की। घटनास्थल पर भरा हुआ एलपीजी सिलिंडर, माचिस, बोतल और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं। पुलिस के अधिकारी घटना के पीछे आतंकी साजिश की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। गौरतलब है कि 16 अगस्त को कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। इस मामले में अभी जाच चल रही है। इस घटना के कुछ दिन बाद ही फर्रुखाबाद के कायमगंज में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का लठ्ठा बरामद हुआ था।कासगंज एक्सप्रेस इससे टकराई थी इस मामले में कायमगंज कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के मामले में डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया की मौके पर मिले सियाराम स्वीट्स के झोले और माचिस की डिब्बी से जांच शुरू की गई है। छिबरामऊ स्थित सियाराम स्वीट्स का झोला मौके पर मिला है। इसी में विस्फोटक और पेट्राल बम को रखकर लाया गया था। मौके पर मिले बोतल बम में पेट्रोल ही है। पाउडर को भी जांच के लिए फोरेंसिक ने सैंपल लिया है। एटीएस की टीमों ने भी मौका-मुआयना और पाउडर की जांच शुरू की है वही जमतियों की जांच भी की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ एटीएस और उन एजेंसियां भी अपना काम कर रही है।