
आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट में पर्यटन, शोध, शिक्षा विषय पर सात दिवसीय विभागीय विकास कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस समापन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंसी के इस्तेमाल पर विभाग के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जटाशंकर तिवारी सह आचार्य, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को आर्टिफिसियल इंटेलिजेंसी पर आधारित नई तकनीक से अवगत कराया।
इस अवसर पर माननीय विभागाध्यक्ष डा. शिवांशु सचान एवं समस्त सहआचार्य डा. सौरभ त्रिपाठी, डा. अरविन्द चौहान, श्री अंकित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थें।