February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर की एक दुर्घटना में एक सड़क पर जाती हुई कार में अचानक आग लग गई। किसी तरह से कार में सवार युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएनजी कार में आग लग गई। सूचना के बाद जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक वैगनार कार पूरी तरह से जल गई।
देर रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर में  एक चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस सीएनजी वैगनार कार में युवक सवार जा रहे थे, इसी दौरान चलती कार में आग लग गई। कार में सवार युवकों ने जैसे तैसे कार को खोलकर कूद कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह से जल गई थी। 

पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची, तब कार बुरी तरह से जल रही थी। पुलिस ने जैसे तैसे सीएनजी कार में लगी आग को बुझा दिया है।