February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित बर्रा थाना क्षेत्र के बाईपास के पास खड़ी एक सीएनजी बस में आग लग गई। कंट्रोल रूम में सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। कुछ ही देर में फायर कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझा दिया। जली बस पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी थी, ठीक समय पर फायर कर्मियों ने आग बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। 
शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा बाईपास के नजदीक बने पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में आग लग गई। रविवार की सुबह सीएनजी बस में आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम को मिली।
सूचना के बाद तत्काल फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर फायर कर्मियों ने पहुंचते ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। 
यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पा लिया गया होता तो नजदीक में ही पेट्रोल पंप था, आग अगर ज्यादा तेजी से फैलती तो पेट्रोल पंप तक पहुंच सकती थी। समय पर आग बुझाये जाने से बड़ा हादसा टल गया। किसी भी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है।

अग्निशमन अधिकारी बताया की बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।