
संवाददाता
कानपुर। सीएम ग्रिड योजना के तहत तीसरे फेज में बनने वाली 2 सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपए से यूटीलिटी शिफ्टिंग कराई जाएगी। आम जन मानस के आराम के लिए यहां सड़क के बीचों-बीच पड़ी सीवर व जलकल की लाइने फुटपाथ पर शिफ्ट की जाएंगी। जलकल विभाग ने दोनों ही लाइनों की शिफ्टिंग के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है।
शहर के दक्षिण क्षेत्र में 3 सड़कें अत्याधुनिक तकनीक से बननी हैं। सीएम ग्रिड योजना के तहत 141 करोड़ रुपए से सड़कों को बनाया जाना है। यह तीनों ही सड़कें शहर के दक्षिण भाग में चयनित की गई हैं। जोन-3 के अंतर्गत सोटे बाबा मंदिर चौराहा से शनिदेव मंदिर चौराहा व किदवई नगर चौराहा से जूही डिपो चौराहा तक वर्तमान में जलकल विभाग की बिछी लाइनों को सड़क से फुटपाथ पर शिफ्ट करने के लिए एस्टीमेट बनाया गया है।
योजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, डिवाइडर, नाली, स्टार्म वाटर ड्रेन, हॉर्टीकल्चर, स्ट्रीट लाइट के साथ ही सभी ओवर हेड यूटीलिटी को अंडरग्राउंड किया जाना है। यूटीलिटी को सड़क के किनारे पटरी पर शिफ्ट किया जाना है। जोन- 3 में किदवई नगर चौराहा से बारादेवी होते हुए जूही डिपो चौराहा तक 1960 मीटर सड़क का निर्माण 27.44 करोड़ रुपए से होगा।
इसमें सीवर व पाइप लाइनों को हटाने में 6.08 करोड़ खर्च होंगे। इसी तरह सोटे बाबा चौराहे से शनिदेव मंदिर तक संजय वन के सामने वाली 1180 मीटर सड़क से सीवर व पाइप लाइन हटाने में 3.76 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जलकल ने एस्टीमेट बनाकर नगर निगम को सौंप दिया है।