
संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर के पनकी रोड चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर यह एक्शन हुआ। आरोप है कि चौकी प्रभारी विवेचनाओं में लापरवाही बरत रहे थे। जनता से उनका व्यवहार ठीक नहीं था।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी प्रभारी विनय तिवारी को पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देश पर डीसीपी वेस्ट क़ासिम आब्दी ने लाइन हाजिर कर दिया। मामले में जेसीपी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पनकी रोड चौकी प्रभारी विनय तिवारी के चार्ज संभालने के बाद से ही लगातार शिकायते मिल रही थीं।
इसमें मुख्य रूप से आम जनता से दुर्व्यवहार व विवेचनाओं में लापरवाही की बात सामने आई। चौकी प्रभारी की शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंची थीं। जांच के दौरान मामले सही पाए गए, जिसपर पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की।
बीते 11 तारीख को देर रात बुलेट से टॉय टॉय की आवाज निकालने को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज हो गया था। इसमें एक पक्ष से अनुराग दीक्षित ने दूसरे पक्ष के शिवम कटियार को मना किया तो दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई थीं। आरोप है तभी देर रात शिवम कटियार ने अपने परिजनों व अन्य साथियों के साथ अनुराग दीक्षित के घर पहुंचकर मार पीट व गाली गलौज की थी।
जिसमे दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, घटना में अनुराग दीक्षित व उनकी मां गीता देवी दूसरे पक्ष से शिवम कटियार घायल हो गए थे गीता देवी को गंभीर चोट आने पर उन्हें पास के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिये भर्ती कराया।
जहां उनका आज तक इलाज चल रहा। मामले में पुलिस ने अनुराग दीक्षित के छोटे भाई अभिषेक दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन किसी की गिरफ्तारी ना होने से वह पुलिस आयुक्त से मिले जिसपर अनुराग ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए थे।






