
आ स. संवाददाता
कानपुर। वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस का वार्षिकोत्सव रागेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस समारोह में किंडर वर्ल्ड के नन्हे–मुन्नों ने पासामेजा, पॉलियाना, एल्विरा, सालसा जैसी नृत्य शैलियों का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ एडीशनल लेबर कमिश्नर,कानपुर सौम्या पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने जंगल थीम पर अपनी मनमोहक भाव भंगिमाओं से दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में बंजारन बीट्स, ट्राइबल, पंजाबी, अरेबियन थीम पर थिरककर नौनिहालों ने समां बांध दिया। मिडिल स्कूल के ब्राजीलियन फोक, रोबोटिक नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। अंग्रेजी नाटक ‘क्रिसमस कैरेल’ ने दर्शकों को अभिभूत किया।
वहीं हिन्दी नाटक ‘अन्धेर नगरी’ को भी खूब सराहना मिली। रॉक बैण्ड के प्रदर्शन ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह के दौरान स्कूल क्वायर की ओर से विद्यार्थियों ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया।
स्कूल की प्रधानाचार्या निर्मला जोसेफ ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को सम्मानित किया।
इस वार्षिक उत्सव में डॉ.वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. अलक्षेन्द्र स्वरूप, संयुक्त सचिव आकांक्षा स्वरूप, मिनी स्वरूप, नेहा स्वरूप, डॉ. सुषमा मंडल, अंजली बाजपेई, पूर्णिमा दास, ज्योति सिराजी मौजूद रहे ।