February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। बिठूर में नहर में मछली का शिकार करने गए बच्चों को नहर में एक बैग पड़ा मिला, जिसमें उन्हें 12 बोर की बंदूक के हिस्से और लगभग 12 कारतूस व खोखे  मिले हैं।

ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बिठूर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और असलहा के पार्ट्स और कारतूस व खोखा कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई। डीसीपी वेस्ट के मुताबिक मामले में कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।
बिठूर के कुरसौली स्थित महादेव मंदिर के सामने नहर में मछली शिकार करने के लिए कुछ बच्चे पहुंचे। नहर में मछली का शिकार करते समय उन्हें एक बैग पड़ा मिला। बच्चे बैग को नहर से बाहर ले आए और उसे खोलकर देखा तो उसमें 12 बोर की बंदूक की बट, नाल और 12 जिंदा व खोखा कारतूस मिले। बंदूक का पार्ट और कारतूस व खोखा कारतूस देखकर बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
गांव वालों की सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और बैग सहित बंदूक के पार्ट व कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक बंदूक के जो पार्ट मिले है, उसमें असलहा का नम्बर नहीं दिख रहा है। असलहा बहुत पुराना प्रतीत हो रहा है। फोरेंसिक टीम जो रिपोर्ट देती है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इस बैग में बारह में से दस खोखा कारतूस मिले हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि दस राउंड फायरिंग कहीं की गई है। अब यह हर्ष फारयरिंग है, या इसके जरिए किसी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को एक शक यह भी है शहर से बाहर कहीं किसी घटना को अंजाम देने के बाद बैग को यहां लाकर फेंका गया होगा। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस के पास भी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है।
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पुलिस टीम वहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कारतूस और खोखा कारतूस की जांच कराई जा रही है। असलहा और कारतूस किसने नहर में फेंका, इसकी जानकारी टीम द्वारा जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।