
संवाददाता
कानपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कानपुर नगर के चौबेपुर विकासखंड स्थित तरी पाठकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
कुछ माह पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा था। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत और कुप्रबंधन का उल्लेख किया गया था।
शिकायत में बताया गया था कि लाखों रुपए की लागत से बना भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा है। परिसर के अंदर घना जंगल उग आया है, जिसमें विषैले जीव-जंतु रहते हैं। बाउंड्री वॉल टूटी होने के कारण असामाजिक तत्व परिसर में नशा करते हैं और कई बार चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी पूर्व में निरीक्षण के दौरान इन अव्यवस्थाओं पर हैरानी जताई थी।
शिकायत में एएनएम नेहा यादव की भी शिकायत की गई थी, जिन्हें सीएचसी प्रभारी डॉ. यशवर्धन सिंह ने हटा दिया है। अब अस्पताल में दवाओं का वितरण सही तरीके से हो रहा है और यह समय पर खुलने भी लगा है। हालांकि, परिसर के अंदर उग आए जंगल की अभी तक सफाई नहीं हो पाई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधीक्षण अभियंता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर को निर्देश दिया है। इसमें पीडब्ल्यूडी द्वारा भवन की जांच कराकर शासन को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्रों के आधार पर की जा रही है।






