December 3, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। कानपुर में पूर्वांचल और बिहार के रह रहे लोगों को ध्यान में रखते हुए भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी की पहल से शास्त्री नगर में कृत्रिम तालाब तैयार हो गया है । मंगलवार को तालाब में खुद विधायक ने पानी भरने की शुरुआत की और कहा कि यहां पर लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। विधायक ने कहा कि शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में श्रद्धालु छठ पूजा करेंगे। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी विधानसभा अंतर्गत सभी छठ पूजा घाटों को पूजन के लिए तैयार करा दिया है। 11 कृत्रिम घाटों को भी निर्माण करके समर्पित कर दिया गया। नमक फैक्ट्री चौराहा छठ पूजन घाट पर छठी मैया के भक्तों को एक बड़ा मंच बनवाकर पूर्ण कराकर पूजन के लायक स्थल को तैयार कर दिया गया। इसके साथ ही सभी कृत्रिम घाटों पर मंगलवार को विधायक ने पानी खुलवाकर और घाटों को पानी से पूजा की स्थिति तक पूर्ण कर दिया। वहीं बड़ी नहर पनकी में पानी छुड़वाया गया, ताकि पनकी के साथ अरमापुर, रविदास पुरम, अंबेडकर नगर के छठ पूजा स्थलों पर पानी पर्याप्त बना रहे। इसके साथ ही हलवाखांडा से सीटीआई चौराहा गोपाल नगर तक भी पानी नहर में छुड़वा दिया गया जिससे समय से पूजन के लिए पर्याप्त नहर से आ रहा शुद्ध गंगाजल माता बहनों को पूजन के लिए प्राप्त हो सके। विधायक ने कहा कि पिछले छह महीनों के कठिन प्रयास से समय से छठी मैया की पूजन की तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है तथा सभी घाटों पर लाइटों की वैकल्पिक व्यवस्था को भी संपूर्ण कर लिया जिससे किसी को भी रोशनी की कमी ना हो।